ISCPress

शहीद भगत सिंह को बताया आतंकी, हाल ही में बने हैं सांसद

शहीद भगत सिंह को बताया आतंकी, हाल ही में बने हैं सांसद

पंजाब के संगरूर से अकाली दल के टिकट पर संसद पहुँचने वाले सिमरनजीत सिंह मान ने बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित बयान देते हुए विवाद खड़ा कर दिया है.

शिरोमणि अकाली दल के नेता और संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने देश की आज़ादी की जंग में अपनी जान की क़ुर्बानी देने वाले भगत सिंह को आतंकी बताया है . मान ने भगतसिंह के कार्यों का संदर्भ देते हुए अंग्रेजी अधिकारी की हत्या और नेशनल असेंबली में बम फेंकने की घटना का जिक्र करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को मान ने एक ‘आतंकवादी’ बताया है.

मान के इस बयान को आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने अपमानजनक और शर्मनाक बताते हुए माफ़ी की मांग की है. मान के बयान पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने मान से इन टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग की है.

अकाली नेता ने कहा कि भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नण सिंह की हत्या कर दी थी. उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था. अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत”. उन्होंने आगे कहा कि “लोगों को मार देना और पार्लियामेंट में बम फेंकना शराफत की बात है?”

अकाली दल के इस नेता से कहा गया कि वह आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे तो उन्होंने कहा कि यह आपकी सोच है. उन्होंने कहा, “कुछ भी हों वे आतंकवादी तो हैं”.

Exit mobile version