Site icon ISCPress

टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025: नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम

टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025: नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम

भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम एक बार फिर एथलेटिक्स मैदान में आमने-सामने होंगे। टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में दोनों ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्टों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

भारत के टॉप एथलीट और मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन नीरज चोपड़ा, 13 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 19 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं, पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अरशद नदीम अपने देश के इकलौते खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगे। पुरुषों की भाला फेंक क्वालिफिकेशन 17 सितंबर को होगी और फाइनल मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा।

जापान नेशनल स्टेडियम में होने वाला नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम का यह मैच बेहद ख़ास होगा। यहीं पर नीरज ने टोक्यो 2020 में गोल्ड जीता था। यह मुकाबला पेरिस 2024 के बाद दोनों का पहला आमना-सामना होगा, जहां अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। पेरिस 2024 के बाद नदीम ने केवल एक प्रतियोगिता खेली है, जिसमें उन्होंने मई में दक्षिण कोरिया के गुमी में हुई एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 86.40 मीटर फेंककर गोल्ड जीता।

पेरिस 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट नदीम टोक्यो में नीरज से अपना वर्ल्ड टाइटल छीनने की उम्मीद रखेंगे। याद रहे कि दो साल पहले बुडापेस्ट में वह नीरज से पीछे रहकर सिल्वर जीत पाए थे। इस इवेंट में जर्मनी के फॉर्म में चल रहे एथलीट जूलियन वेबर, जिन्होंने हाल ही में डायमंड लीग जीती है, ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वालकॉट भी चुनौती पेश करेंगे।

Exit mobile version