आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। एलजी ने केजरीवाल को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे मुलाकात का वक्त दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले कहा था कि केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है और इस दौरान वह इस्तीफा दे सकते हैं।

दिल्ली के नए सीएम पर अंतिम फैसला लेने के लिए मंगलवार 17 सितंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आप आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में कैलाश गहलोत, गोपाल राय, आतिशी का नाम सबसे आगे चल रहा है। एक नाम उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी है।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 2 दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। उन्होंने कहा था कि मैं और मनीष सिसोदिया जनता की अदालत में जाएंगे, अगर जनता का फैसला हमारे पक्ष में आता है तभी मैं पद पर लौटूंगा। आप’ प्रमुख ने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।

आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में जल्दी चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles