Site icon ISCPress

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आख़री दिन

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आख़री दिन

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा। पांच फरवरी की चुनावी लड़ाई के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने जान फूंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।

भारतीय जनता पार्टी ने 25 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समूची दिल्ली में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) अपनी मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं के मॉडल पर भरोसा करते हुए लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते फरवरी में कई दिन शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दिल्ली आबकारी विभाग द्वारा ड्राई डे वाले दिनों की लिस्ट घोषित की गई है। इसके अनुसार, दिल्ली में 3 फरवरी की शाम 6 बजे से 5 फरवरी की शाम छह बजे तक शराब की बंद रहेंगी।

इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना के दिन दुकानें पूरी तरह से शराब की दुकानें बंद रहेंगी। अधिसूचना में कहा गया है कि ड्राई डे के दौरान, शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों को शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version