ISCPress

नीतीश सरकार की ईमानदारी से तंग आकर 𝟏𝟓 दिन में 𝟏𝟎 पुलों ने आत्महत्या कर ली: तेजस्वी 

नीतीश सरकार की ईमानदारी से तंग आकर 𝟏𝟓 दिन में 𝟏𝟎 पुलों ने आत्महत्या कर ली: तेजस्वी 

बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। वहीं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक ही दिन में 4 पुल गिरे, लेकिन इस पर न मुख्यमंत्री मुंह खोल रहे हैं न दोनों उपमुख्यमंत्री।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखिए, कैसे आज 𝟑 जुलाई को बिहार में एक ही दिन में 𝟒 पुल गिरे? मुख्यमंत्री मौन, 𝟐-𝟐 उपमुख्यमंत्री गौण 𝟏𝟖 वर्षों की एनडीए सरकार बताए दोषी कौन?

चूंकि बीजेपी बिहार में सत्ता है इसलिए भ्रष्टाचार और अपराध ना गोदी मीडिया के लिए मुद्दा है और ना जातिवादी मीडिया के लिए? वैसे 𝟔 दलों वाली डबल इंजन सरकार के लिए यह विचित्र स्थिति है कि 𝟏𝟓 दिन में हजारों करोड़ के 𝟏𝟎 पुल गिरने के बाद भी उन्हें विपक्ष को दोषी ठहराने के लिए कोई बहाना ही नहीं मिल रहा है।”तेजस्वी ने अपने पोस्ट में जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आज ढहे चार पुल दिखाए गए हैं। इसके उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “और बिहार में आज का चौथा पुल गिरा। बीजेपी और नीतीश कुमार की बिहार में 𝟏𝟖 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ ईमानदारी से तंग आकर 𝟏𝟓 दिन में अभी समाचार लिखे जाने तक कुल 𝟏𝟎 पुलों ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली।”

वता दें कि, बिहार में पुलों के ढहने का सिलसिला जारी है। हर दिन कहीं न कहीं से पुल गे गिरने की खबरें आ रहा हैं। बीते 12 घंटों में ही राज्य में चार पुलों ने जलसमाधि ले ली। अकेले सिवाल जिले में तीन पुल ढह गए। कुछ दिन पहले भी यहां पुल गंडक नदी में समा गया था। पुल के ढहने के कारण गंडक और धमही नदी के किनारों के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। वही महाराजगंज प्रखंड में पुल-पुलिया भी ध्वस्त होने लगे हैं। जिससे आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है।

Exit mobile version