ISCPress

तिहाड़ जेल में 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया: केजरीवाल

तिहाड़ जेल में 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मिली अंतरिम बेल पर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने साउथ दिल्ली में रोड शो का आगाज किया। दिल्ली के महरौली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिए रोड शो किया । बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का ये पहला रोड शो है।

केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया। इस रोड शो में केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इतिहास करवट ले रहा है। यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो देश की दिशा और किस्मत बदल जायेगी।’’

रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उन करोड़ों लोगों को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए दुआ की थी। सीएम केजरीवाल ने खास तौर पर महिलाओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद का नतीजा है कि कल एक चमत्कार हुआ और मैं आज आपके बीच में हूं।

रोड शो में केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरी गलती क्या थी। मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए। जब मैं तिहाड़ गया, तो उन्होंने 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे दिल्ली सरकार को पंगु बनाने के लिए सब कुछ बंद करना चाहते हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि चार जून को मोदी सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘वे हर जगह सीट हार रहे हैं, चाहे वह कर्नाटक हो, हरियाणा हो। पंजाब में, वे कुछ भी नहीं जीतेंगे और यहां तक कि दिल्ली में भी सभी सात सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन जीत दर्ज करेगा।’’

तिहाड़ जेल में बंद अपने पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को याद करते हुए उन्होंने दावा किया कि उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति बदल दी। उन्होंने कहा, ‘‘सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों की सूरत बदल दी। उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्री बनाया जाना चाहिए।’’

Exit mobile version