पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी दी। बम एक घर में हुआ। यहां चोरी छिपे देसी बम बनाया जा रहा था। बम बनाने के क्रम में धमाका हो गया। यह घटना रविवार देर रात सागरपारा ग्राम पंचायत के खोयेरतला गांव में घटी।
मुर्शिदाबाद जिले के प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि वे तीनों घर के अंदर बम बना रहे थे और उसी दौरान विस्फोट हुआ है। हालांकि मृतकों के स्वजनों का दावा है कि बम मारकर तीनों लोगों की हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मारे जाने वाले सभी उसी गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक जिले के सागरपारा थाना में आने वाले खैरताला इलाके में यह घटना हुई है। रविवार रात खैरताला निवासी मामून मोल्लाह के घर में देसी बम बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अचानक विस्फोट हो गया।
इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतकों की पहचान मामून मोल्लाह, सकीरुल सरकार, मुस्तकीन शेख के रूप में हुई है।