Site icon ISCPress

राज ठाकरे को जान से मारने की धमकी, मनसे ने सुरक्षा मांगी

राज ठाकरे को जान से मारने की धमकी, मनसे ने सुरक्षा मांगी

महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा के सहारे राजनीति करते रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे इन दिनों मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपनी मुहिम को लेकर चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा फैलाने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को तथाकथित रूप से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

राज ठाकरे को धमकी दिए जाने की खबर उस समय समाने आयी जब मनसे नेता बाला नादगावकर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात करते हुए राज ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया।

बता दें कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद के साथ साथ मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर अपने भड़काऊ बयानों को लेकर राज ठाकरे चर्चा में बने हुए हैं। वहीँ राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर भी इन दिनों मीडिया में जमकर खबरें चल रही हैं।

राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा के खिलाफ भाजपा सांसद के साथ-साथ अयोध्या के साधु-संतों ने भी विरोध जताया है। राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध करते हुए अयोध्या के साधु संतों ने कहा है कि जब तक राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से उत्तर भारतीयों के खिलाफ की गई हिंसा के लिए माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version