Site icon ISCPress

नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद पुलिस से गुहार

नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद पुलिस से गुहार

ग़ाज़ियाबाद के डासना देवी मंदिर के विवादित पुजारी नरसिंहानंद को कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी गयी है।
अपने नफरती और समुदाय विशेष के खिलाफ ज़हर उगलने के लिए कुख्यात नरसिंहानंद डासना देवी मंदिर का पीठाधीश्वर और पंचम जूना अखाड़ा का महामंडलेश्वर है।

वह हाल ही में हरिद्वार समेत कई स्थानों पर हुई तथाकथित धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ ज़हरीले भाषणों और उनके नरसंहार की अपील के कारण चर्चा में रहा है।

कहा जा रहा है कि नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी दुबई से खान नामक व्यक्ति ने कॉल करके दी है। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की गई है। इस बारे में ‘हिन्दू स्वाभिमान’ के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल यादव की ओर से गाजियाबाद के SP देहात ईरज राजा को एक शिकायती पत्र भेजा गया है।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाला अनिल यादव छोटे नरसिंहानंद के नाम से कुख्यात है। शिकायत में कहा गया है कि 8 मई की शाम 5 बज कर 15 मिनट पर ‘हिन्दू स्वाभिमान’ के दिल्ली प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को खान दुबई से बताया। उसने धमकी देते हुए कहा कि वह आने वाली 20 तारीख तक नरसिंहानंद और उसके साथियों को निपटा देगा।

शिकायतकर्ता के अनुसार कॉल करने वाले शख्स का कहना था कि नरसिंहानंद मुस्लिमों को लेकर जो टिप्पणी करता है, वह उससे क्षुब्ध है। अनिल यादव ने पुलिस को 3 मिनट 31 सेकेंड की ऑडियो भी मुहैया कराई है। जिस नंबर से कॉल आई है, वह नंबर या तो विदेशी है या फिर इंटरनेट कॉलिंग नंबर है। फिलहाल, पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version