जो विकास में बाधक है उनको पनपने नहीं देना है: योगी आदित्यनाथ
बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यूपी के योगी आदित्यनाथ दरभंगा पहुंचे। यहां केवटी विधान सभा क्षेत्र में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने कांग्रेस और राजद के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि, याद करना बंटे थे तो कटे थे, बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं, एक रहेंगे तो सेफ भी रहेंगे।
सीएम योगी ने लोगों से एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजने की बात कही। सीएम योगी ने कहा कि जो विकास में बाधक है उसको पनपने नहीं देना है। हमें फिर से अयोध्या और मिथिला को जोड़कर रामराज्य की अवधारणा को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना है। रामराज्य की अवधारणा तब ही आएगी जब बिहार में एनडीए की सरकार आएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनका पार्टनर एक उत्तरप्रदेश में है। ये राम के घोर विरोधी हैं। जो राम का विरोधी होगा, वह हमारा भी विरोधी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया। सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया। दूसरी तरफ राम मंदिर की रथ यात्रा को रोकने का काम राजद ने किया और समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या को लहूलुहान किया।
सीएम योगी ने जनता से कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। गांधीजी ने उनको उपदेश दिया था कि बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो। अब महागठबंधन में तीन बंदर आ गए, जो पप्पू, टप्पू और अप्पू के नाम पर है। पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। इसी लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी कहीं जाते हैं भारत के खिलाफ बोलते हैं। ये तीन बंदरों की जोड़ी बिहार खानदारी माफियाओं को गले लगाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी RJD और कांग्रेस सत्ता में आते हैं तो बिहार जलने लगता है। हम अपने बॉर्डर वाले शहरों से घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे, ठीक वैसे ही जैसे हमने आर्टिकल 370 हटाने के बाद J&K से पाकिस्तानी तत्वों को हटाया था।

