Site icon ISCPress

एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी जाने वाले, मेरी किताब ज़रूर पढ़े: राउत

एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी जाने वाले, मेरी किताब ज़रूर पढ़े: राउत

शिवसेना (उद्धव) के प्रवक्ता संजय राउत की नई किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ (नर्क में स्वर्ग) हाल ही में प्रकाशित हुई है, जिसमें उन्होंने जेल में बिताए गए दिनों के अनुभव और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अब उन्होंने इस किताब की एक प्रति, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी भेजी है, उन्हीं के शासनकाल में राउत को जेल जाना पड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने शिंदे को एक पत्र भी लिखा, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर साझा की है।

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा:
“कभी मेरे मित्र और शिवसेना में मेरे सहयोगी रहे एकनाथ शिंदे को मैंने अपनी किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ की एक प्रति भेजी है। शिंदे और उनके साथ गुवाहाटी जाने वाले सभी दोस्त इस किताब को ज़रूर पढ़े।”

राउत ने अपने पत्र की एक कॉपी भी ट्वीट में साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है:
“यह किताब मैंने उन बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में लॉन्च की थी जिनमें जावेद अख्तर, शरद पवार और उद्धव ठाकरे शामिल थे। एक तानाशाही और लोकतंत्र में विश्वास न रखने वाली सरकार ने मुझे झूठे आरोप में 100 दिनों तक जेल में रखा। यह मेरे राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का अमानवीय प्रयास था।”

उन्होंने लिखा,
“ईडी जैसी जांच एजेंसी की प्रताड़ना सहते हुए, संघर्ष करते हुए मैं इस कठिन समय से बाहर आया। इस दौरान मेरे परिवार को भी भारी तकलीफ झेलनी पड़ी। आप स्वयं भी कई घटनाओं के गवाह रहे हैं। जेल के कड़वे अनुभव के बाद यह आत्मकथा लिखी गई है। मैं चाहता हूं कि आप इसे पढ़े, इसमें बताया गया है कि कैसे ईडी और सीबीआई को महत्व दिए बिना भी आत्मसम्मान को बनाए रखा जा सकता है, जो शायद आपको पसंद आए।”

गौरतलब है कि जब राउत को जेल भेजा गया था, तब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री थे। राउत ने यह किताब शिंदे के अलावा फडणवीस और राज ठाकरे को भी भेजी है।

Exit mobile version