ईवीएम पर सवाल करने वालों को स्थिरता दिखाना जरूरी: उमर अब्दुल्ला
एक ऐसे समय में जब कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर सवाल उठा रही हैं और बैलेट पेपर से मतदान करने की मांग कर रही हैं, इंडिया गठबंधन की सदस्य पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाने वालों को स्थिरता दिखानी चाहिए। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जो कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि जब चुनावी नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आते, तभी ईवीएम पर सवाल उठाना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब आप इन ही ईवीएम के जरिए लोकसभा चुनावों में 100 सीटें जीतते हैं और इसे अपनी पार्टी की जीत मानकर जश्न मनाते हैं, तो कुछ महीनों बाद स्थिति बदलने पर आप ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं क्योंकि नतीजे आपके मुताबिक नहीं आते। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बीजेपी के विचारों को ही व्यक्त कर रहे हैं, तो उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा नहीं है। जो सही है, वह सही है। उन्होंने कहा कि यदि आपको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से समस्या है, तो आपको स्थिर रहना होगा। जिन पार्टियों को ईवीएम पर विश्वास नहीं है, उन्हें चुनावों में भाग नहीं लेना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में हार और फिर विधानसभा चुनाव में शानदार जीत का उदाहरण देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कभी-कभी मतदाता आपको चुनते हैं और कभी नहीं। उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी मशीनों को दोषी नहीं ठहराया।” इस साल जम्मू और कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में उमर अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस ने 95 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने यहां छह सीटों पर जीत दर्ज की थी। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह पक्षपाती नहीं हैं, बल्कि सिद्धांतों के आधार पर बात करते हैं।
कांग्रेस के विचारों से असहमत होते हुए जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय विस्टा जैसे परियोजनाओं की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि दूसरों के विचारों से अलग, दिल्ली में केंद्रीय विस्टा प्रोजेक्ट पर जो कुछ भी हो रहा है, वह बेहतरीन है। उन्हें लगता है कि नई संसद भवन का निर्माण एक शानदार विचार था। हमें एक नए संसद भवन की जरूरत है, क्योंकि पुराना भवन अब महत्वहीन हो चुका था।
उमर अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब कांग्रेस और उसकी कुछ सहयोगी पार्टियां ईवीएम के खिलाफ अभियान चला रही हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद यह अभियान तेज हुआ है। बीजेपी ने इन आरोपों को नकारते हुए झारखंड में विपक्ष की जीत का उदाहरण पेश किया है, जहां महाराष्ट्र के साथ ही मतदान हुआ था। उमर अब्दुल्ला का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ‘इंडिया गठबंधन’ में महाराष्ट्र की हार के बाद मतभेद दिखने लगे हैं।

