वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी के चलते इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘कोविड-19 की वैश्विक स्थिति के चलते यह फैसला लिया गया है कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्र प्रमुख, मुख्य अतिथि के रूप में नहीं हो. ‘
आपको बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर बिर्टिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित किया गया था जिसको उन्होंने क़बूल कर लिया था लेकिन कोरोना (Corona) के नए स्ट्रेन के चलते उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था