Site icon ISCPress

बीजेपी सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है: अखिलेश

बीजेपी सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है. यह सरकार के सपा कामों की नकल तो करना चाहती थी पर वह भी नहीं कर पाई. अगर हम समाजवादियों ने लोगों को नहीं जगाया तो यह लोगों को अंधकार में ले जाएंगे. समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि जनता के बीच पहुंचकर उन्हें सच्चाई बताएं. उन्होंने कहा कि जिस दल से सपा का मुकाबला है, वो भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं.

सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, बीजेपी के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और अपराध में एक सीधा संबंध है. ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए बीजेपी सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी. उन्होंने आगे लिखा कि ये ‘पांच समस्याएं’ विकराल रूप धारण कर रही हैं और बीजेपी सरकार केवल प्रचार के नाम पर अखबारों या होर्डिंगों की तस्वीरों में ही सिमटकर रह गयी है और कहीं नज़र नहीं आ रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के पास महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर कोई जवाब नहीं है. वाराणसी में टमाटर की महंगाई को लेकर आवाज उठाने वाले पिता-पुत्र को सरकार ने जेल भेज दिया. बेरोजगारी पर सवाल करने पर मुख्यमंत्री जनसंख्या की बात करने लगते हैं. आज नौजवानों के पास नौकरी और रोजगार नहीं है.

अखिलेश यादव आए दिन आवारा पशुओं, सांड के हमलों, स्वास्थ्य विभाग की कमियों और सड़कों पर पड़े गड्ढे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. एक बार फिर से अखिलेश यादव ने कानपुर की एक सड़क के गड्ढे को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सड़क को ठीक कराने की मांग की है.

अखिलेश यादव ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री जल्दी से कानपुर की इस सड़क को ठीक करवा दीजिए, कहीं चंद्रयान ने इस ऊबड़-खाबड़ सड़क को चंद्रमा की सतह समझकर फोटो खींचकर भेज दी तो धरती पर यूपी की बीजेपी सरकार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी.” तस्वीर में दिख रहा है कि एक सड़क पर गड्ढे हैं और उसमें पानी भरा हुआ है.

Exit mobile version