भारत-यूएस के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील पर बातचीत स्थगित होने की आशंका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खियां बढ़ी हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि भारत-यूएस के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील पर बातचीत स्थगित हो सकती है।
अमेरिका और भारत के बीच 25-29 अगस्त तक ट्रेड डील पर बातचीत होनी थी। अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी दल इस महीने ट्रेड डील से जुड़ी अगले दौर की बैठक के लिए नहीं आएंगे। बताया जा रहा है कि उनके दौरे की तारीख फिर से तय की जाएगी।
भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर अब तक पांच दौर की बाचतीच कर चुके हैं। छठे दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी टीम भारत आने वाली थी।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि हो सकता है कि अमेरिका रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखने वाले देशों पर सेकेंडरी टैरिफ नहीं लगाए। ऐसी आशंकाएं थीं कि अगर अमेरिका ने सेकेंडरी टैरिफ लागू किया तो उससे भारत प्रभावित हो सकता था।
पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप ने फॉस्क न्यूज से कहा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक तेल ग्राहक खो दिया, जो भारत है। भारत लगभग 40 फीसदी तेल का आयात कर रहा था। चीन भी बहुत अधिक तेल आयात कर रहा है और अगर मैंने सेकेंडरी टैरिफ लगाया तो यह उनके लिए विनाशकारी होगा।

