Site icon ISCPress

बीजेपी सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का पहाड़: अखिलेश

बीजेपी सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का पहाड़: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा हो गया है।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ (X) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा –
“भाजपा सरकार में हर विभाग में जो भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा हो रहा है, उसकी असली वजह वो लोग नहीं हैं जो वसूली करते हैं, बल्कि वो ‘महत्वपूर्ण सरकारी’ लोग हैं जो वसूली करवाते हैं। क्योंकि उनके बीच सत्ता की बड़ी लड़ाई और पद पाने की तीव्र लालसा है।”

उन्होंने कहा,
“वसूली, रिश्वत, कमीशन और चंदे से जो बेहिसाब पैसा इकट्ठा किया जा रहा है, वो दरअसल ‘बड़े पद’ की तैयारी है। असली खजाने को केंद्रीय खजाने से भी बड़ा बनाया जा रहा है, क्योंकि भाजपा नेताओं और उनके साथियों की पुरानी परंपरा रही है कि जिसके पास ‘बड़ा खजाना’ होगा, वही ऊँचे पद का दावेदार होगा। बड़े पद की इस दौड़ में वसूली की वजह से हर चीज़ की कीमत बढ़ रही है, और इस खींचतान का नुकसान अंत में आम जनता को उठाना पड़ रहा है।”

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोलते रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई मौकों पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में भाजपा समर्थकों ने ग़ैरक़ानूनी रजिस्ट्रियों के ज़रिए करोड़ों रुपये का मुनाफ़ा कमाया है, जबकि गरीब जनता महंगाई और बेरोज़गारी से परेशान है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में ग़ैरक़ानूनी खनन, सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा, और पशुओं की अवैध तस्करी को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। “जल जीवन मिशन” जैसी योजनाएँ भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं। कई जिलों में पानी की टंकियाँ और पाइपलाइनें फट चुकी हैं, जबकि सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान में भी बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं।

Exit mobile version