Site icon ISCPress

मेरे और तेजस्वी के बीच दरार डालने की साज़िश: तेज प्रताप यादव

मेरे और तेजस्वी के बीच दरार डालने की साज़िश: तेज प्रताप यादव

परिवार और पार्टी से बेदखल किए गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताते हुए ‘जयचंद’ का जिक्र किया है। जब से तेज प्रताप यादव ने ‘जयचंद’ का जिक्र किया है तब से ही सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है कि आखिर यह ‘जयचंद’ कौन है जिसके बारे में तेज प्रताप यादव बताना चाहते हैं।

रविवार को तेज प्रताप यादव ने दो सोशल मीडिया में दो पोस्ट किया। तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए एक में लिखा, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं,फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।

लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इससे पहले एक अन्य पोस्ट में लिखा था, “मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे बस आपका विश्वास और प्यार चाहिए, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’’

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा था, “पापा आप नहीं होते तो ये पार्टी नहीं होती। कुछ जयचंद जैसे लालची लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश की। बस मम्मी पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।” तेजप्रताप को 25 मई को उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ दिए थे।

Exit mobile version