वोट अधिकार यात्रा का उद्देश्य, चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है: कांग्रेस
चुनाव आयोग ने बिहार में स्पेशल इनटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत 65 लाख से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए हैं। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कल यानी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल रहेंगे।
इस आयोजन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और बिहार के 14 करोड़ लोगों का आशीर्वाद हम लोगों को मिलेगा।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं। सिर्फ वोटर का अधिकार वोट देना ही नहीं है। हम उन्हें वोट की रक्षा को लेकर जागरूक करेंगे और उनकी समस्याओं को भी उठाएंगे और स्थानीय मुद्दों की भी चर्चा करेंगे। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम लोग क्या करेंगे, इसे भी लोगों को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोई पहली यात्रा नहीं है। हम लोग इससे पहले भी जाते रहते हैं। जनसमर्थन देखकर एनडीए के लोग डर जाते हैं।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा।
इससे पहले कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी के “डबल इंजन” का एक डिब्बा नहीं बनाने दिया जा सकता। खेड़ा ने कहा, “आजाद भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है। राहुल गांधी जी ने संघर्ष शुरु किया है, ताकि देश में हर एक नागरिक आजादी से सांस ले सके।”
उन्होंने कहा, “हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपील की, तो उच्चतम न्यायालय को भी इसमें दखल देना पड़ा। यह षड्यंत्र सिर्फ वोट छीनने का नहीं था। ये आपकी, हमारी पहचान छीनने का षड्यंत्र था।” खेड़ा ने दावा किया कि आज दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, कल उनकी भागीदारी छीनी जाएगी।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, “चुनाव आयोग इस ‘डबल इंजन’ का एक डब्बा बनकर रह जाए, ये हमें स्वीकार नहीं होगा। हम इसे लेकर संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।” कांग्रेस नेता ने कहा, “बिहार के लोगों से हम आग्रह करते हैं कि यह आपके अधिकार और हक की यात्रा है। आप भी इस यात्रा में शामिल हों, ताकि बिहार से लोकतंत्र को दिशा मिल सके।” उन्होंने कहा, “वोटर अधिकार यात्रा’ एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। हम सबके अस्तित्व की लड़ाई के लिए ये यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।”

