Site icon ISCPress

पैट्रोल डीज़ल की क़ीमत में फिर उबाल ,अपने शहर में जानिए दाम

पैट्रोल डीज़ल की क़ीमत में फिर उबाल ,अपने शहर में जानिए दाम आम आदमी को लगातार पांचवें दिन झटका देते हुए एक बार फिर तेल कंपनियों ने पैट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं।

पैट्रोल और डीजल के दामों में लगातार पांचवे दिन वृद्धि दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने फिर से पैट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

तेल कंपनियों ने पैट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाएं हैं जबकि डीजल के दाम में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सिर्फ इसी महीने में पैट्रोल पर 2.20 रुपए महंगाई बढ़ चुकी है जबकि डीजल 2,60 प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

फरवरी के बाद यह पहला अवसर है जब लगातार पांचवे दिन पैट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं बात करें फरवरी की तो इसी साल फरवरी में लगातार 12 दिनों तक पैट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।

देश के कई राज्य में पैट्रोल ₹100 प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र , तेलंगाना, कर्नाटक ओडिशा ,जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पैट्रोल का भाव ₹100 के ऊपर जा चुका है।

मुंबई में पैट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। दिल्ली में जहां 1 लीटर पैट्रोल का भाव 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पैट्रोल109.83 रुपये और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर पहुँच गया है।

कोलकाता की बात करें तो यहाँ पैट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 95.28 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पैट्रोल 101.27 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अपने शहर में पैट्रोल डीज़ल का भाव जानने के लिए क्या करें

बता दें कि पैट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।पैट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Exit mobile version