Site icon ISCPress

पुलिस मान मनौव्वल करती रही यति नरसिंहानंद धमकाता रहा “मरोगे तुम सब”

पुलिस मान मनौव्वल करती रही यति नरसिंहानंद धमकाता रहा “मरोगे तुम सब” डासना मंदिर के विवादित पुजारी एवं हरिद्वार में तथाकथित धर्म संसद के मुख्य आयोजक नरसिंहानंद का एक और विवादित वीडियो वायरल को है।

पुलिस और नरसिंहानंद की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह विवादित पुजारी पुलिस को धमकी देते हुए नजर आ रहा है और पुलिस इस उसे vip ट्रीटमेंट देती हुई नजर आ रही है। हरिद्वार में भड़काऊ भाषण देने के बावजूद अभी तक नरसिंहानंद की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।

बता दे कि उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में हुई तथाकथित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया है। अब वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नरसिंहानंद अतीत में वसीम रिजवी के नाम से कुख्यात रहे जितेंद्र त्यागी की गिरफ्तारी पर गुस्सा कर रहा है और पुलिस से सवाल कर रहा है जिस पर पुलिस अनुरोध के लहजे में जवाब देते हुए यह रही है कि कानूनी प्रोटोकॉल के तहत गिरफ्तारी करनी है। तीन मुक़दमों में नाम देने हैं। स्वामी जी आप आइए तो। इस पर गुस्सा होते हुए नरसिंह आनंद धमकी भरे लहजे में कह रहा है “तुम सब मरोगे…… अपने बच्चों को भी…….”।

बता दें डासना के इस विवादित पुजारी ने एक बार फिर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे बयान देते हुए जीतेन्द्र त्यागी की गिरफ्तारी को षड्यंत्र बताया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित कर रहे नरसिंहानंद ने कहा कि यह एक षड्यंत्र रचा गया है। जिसमें कुछ गंदे लोग शामिल है। उस षड्यंत्र में यह किया गया है कि मुस्लिम से हिंदू बनोगे तो यही हाल करेंगे। हमें 200 करोड़ मुस्लिमों को वापस सनातन धर्म में लाना है।

नरसिंहानंद ने जितेंद्र की गिरफ्तारी के बाद एक लाइव कार्यक्रम में पुलिस को लेकर भी आपत्तिजनक बयान देते हुए हिंदू समुदाय के लिए थी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कम बच्चे पैदा करने पर अपमानजनक शब्द कहे।

Exit mobile version