बिहार की जनता ने विकसित और खुशहाल बिहार के लिए वोट दिया: पीएम मोदी
बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह शानदार जीत अविश्वसनीय भरोसे का नतीजा है, बिहार के लोगों ने कमाल कर दिया है। उन्होंने अपनी भाषण की शुरुआत ‘जय छठी मइया’ के नारे से की और कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि बिहार के हर घर में मखाने की खीर उपलब्ध हो। मुझे खुशी है कि, यहां भी मखाने की खीर परोसी गई है। हम एनडीए के लोग जनता के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं और तो हमने तो उनका दिल जीत ही लिया है। इसलिए आज बिहार ने बता दिया है – एक बार फिर एनडीए सरकार।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित और खुशहाल बिहार के लिए वोट दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने बिहार के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की थी और बिहार के लोगों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
उन्होंने कहा कि बिहार ने 2010 के बाद से एनडीए को अपना सबसे बड़ा जनादेश दिया है। मैं एनडीए की सभी पार्टियों की ओर से बिहार के महान लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं बिहार के महान लोगों को सम्मान के साथ नमन करता हूँ। मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को भी सम्मानपूर्वक नमन करता हूँ। आज की जीत हमें बिहार की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हौसला दे रही है।
मोदी ने कहा कि, पुरानी कहावत है — लोहा लोहे को काटता है। बिहार में कुछ पार्टियों ने तुष्टीकरण पर आधारित ‘एमवाई’ फार्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया, सकारात्मक ‘एमवाई’ फार्मूला दिया है — महिलाएँ और युवा।
उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के नागरोटा और ओडिशा के गोलपाड़ा के लोगों का भी धन्यवाद करता हूँ। यह सिर्फ एनडीए की जीत नहीं है, यह लोकतंत्र की भी जीत है, यह उन लोगों की जीत है जो भारत के लोकतंत्र पर विश्वास रखते हैं। इस चुनाव ने चुनाव आयोग पर जनता के भरोसे को और मजबूत किया है। पिछले कुछ वर्षों में भारी मतदान होना, वंचित और शोषित वर्गों का बड़ी संख्या में वोट करना, यह चुनाव आयोग की बड़ी सफलता है।
उन्होंने कहा कि बिहार वह धरती है जिसने भारत को ‘लोकतंत्र की जननी’ होने का सम्मान दिया। आज इसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को पराजित किया है। बिहार ने फिर साबित कर दिया है कि जनता का भरोसा ही जीतता है। बिहार ने साफ संदेश दिया है कि जनता जमानत पर बाहर घूमने वालों का समर्थन नहीं करेगी। भारत अब असली सामाजिक न्याय के लिए वोट दे रहा है, जहाँ हर परिवार को बराबरी, सम्मान और अवसर मिलता है और जहाँ सिर्फ दिखावे की राजनीति की कोई जगह नहीं है। भारत के लोग अब सिर्फ विकास चाहते हैं।

