ISCPress

भक्तों की लॉजिक: जीते तो भारतीय, हारे तो मुस्लिम!: महुआ

जब जीतते हैं तो भारतीय, जब हारते हैं मुस्लिम हो जाता है ये है भक्त लॉजिक

पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं के चलते कुछ लोग आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का जमकर विरोध कर रहे थे बाबा रामदेव का कहना था कि भारत-पाकिस्तान का मैच राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के ख़िलाफ़ है। लेकिन इसके बावजूद कल दोनों देशों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महामुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 रनों से हराया दिया।

इस मैच के बाद जहां पाकिस्तानी खेमे में ख़ुशी थीं वहीँ हमारे देश में ग़म का माहौल था जबकि पहले से ये मालूम था कि दोनों टीमों में कोई एक टीम हारेगी ही और ये तो खेल है यहाँ तो हार जीत लगी रहती है ।

लेकिन भारत के हारने पर देश के कुछ लोग भारत के मुस्लिम खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तरार गेंदबाज मोहम्मद शमी को T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत न पाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड में कुछ लोग मोहम्मद शमी पर व्यक्तिगत हमले करते हुए लोग ओछी टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं। खास तौर पर उनके मुसलमान होने की बात को ज्यादा हाईलाइट कर पाकिस्तान समर्थक होने के तौर पर दर्शाया जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने मोहम्मद शमी के ट्रोल किए जाने पर भाजपा समर्थकों पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया कि जब हम जीतते हैं। तो वो भारतीय होता है। जब हम हारते हैं तो वह मुस्लिम हो जाता है भक्त लॉजिक।

बता दें, सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के खिलाफ नफरत उगलने वाले ज्यादातर लोगों में से कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा रखने वाले लोग थे। लोगों ने मोहम्मद शमी पर हारने के लिए पाकिस्तानी टीम से पैसे लेने का आरोप तक लगाया है।

ग़ौर तलब है कि कल के मैच में भारतीय गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते नज़र आए किसी भी भारतीय गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिला ।

Exit mobile version