ISCPress

हरियाणा चुनाव में सरकार का बड़ा नुकसान होने जा रहा है: राकेश टिकैत

हरियाणा चुनाव में सरकार का बड़ा नुकसान होने जा रहा है: राकेश टिकैत

देश में हरियाणा, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुके हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हो गई है। एग्जिट पोल के नतीजे भी आ चुके हैं। एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है, जबकि जम्मू- कश्मीर में गठबंधन के साथ सरकार बना सकती है। हालांकि, बीजेपी का दावा है कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।

इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सत्ताधारी बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा चुनाव में सरकार का बड़ा नुकसान होने जा रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में सरकार निपट गई, हार गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसानों और मजदूरों की महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान इको गार्डन पहुंचे। किसानों की मांग को लेकर इस महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया जाहिर की।

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि वर्तमान में किसानों की फसलों को लूटा जा रहा है और उनकी जमीनों पर भी खतरा मंडरा रहा है। सर्किल रेट नहीं बढ़ रहा है। लखनऊ में तो कहा जाता है कि भुगतान हो गया है, लेकिन धरातल पर यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि महापंचायत के जरिए किसान इकट्ठा होकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे। किसानों के मुद्दों पर बात करना जरूरी है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी मांगें सुनवाई के योग्य हों।”

टिकैत ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के मुद्दे पर भी सरकार को चिट्ठी लिखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर राज्य सरकार को भारत सरकार को पत्र लिखना चाहिए, ताकि हमारे अधिकारों की रक्षा हो सके। उन्होंने आगे कहा कि वह चीफ सेक्रेटरी और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version