Site icon ISCPress

देश को PM आवास नहीं सांस चाहिए: राहुल गांधी

देश को PM आवास नहीं सांस चाहिए: राहुल गांधी, लगातार कोरोना की बढ़ती महामारी और सरकार की तरफ़ से ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं पहुंचाने में लापरवाही और लचर व्यवस्था को देखते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। 

अस्पतालों की लूट एक तरफ़, बेड और वेंटिलेटर का आभाव दूसरी तरफ़, साथ ही ऑक्सीजन और इंजेक्शन की व्यवस्था न कर पाना वह अलग… इन सभी मामलों में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

दावे रोज़ किए जाते हैं, बातें लंबी लंबी फेंकी जाती हैं लेकिन ग्राउंड स्तर पर हक़ीक़त दिल चीर देने वाली है, अस्पताल के बाहर कुछ मिनट खड़े होने वाला या श्मशान के बाहर अंतिम संस्कार के लिए मौजूद परिजनों से मिलने वाला ख़ूब जानता है सरकार ने वोट देने वालों के लिए इस भयावह महामारी में क्या बंदोबस्त किया है।

सरकार की इन्हीं लापरवाहियों और लचर व्यवस्था को देख कर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि देश को PM आवास नहीं सांस चाहिए।

Exit mobile version