ISCPress

किसानों के सर फोड़ने का आदेश करनाल के SDM को मुख्यमंत्री ने दिया था: सुरजेवाला

किसानों के सर फोड़ने का आदेश करनाल के SDM को मुख्यमंत्री ने दिया था: सुरजेवाला

हरियाणी के करनाल में पुलिस द्वारा की किसानों पर बर्बरता के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे है “भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और बीकेयू हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चादुनी ने भी कहा कि जब तक पूर्व SDM आयुष सिन्हा पर कार्रवाई नहीं होती वो घेराबंदी जारी रखेंगे।

किसानों का कहना है कि “प्रशासन (राज्य की राजधानी) चंडीगढ़ के निर्देशों पर काम कर रहा है। हम लंबी दौड़ के लिए तैयार हैं, कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाल वाला ने भी एक वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा: “करनाल लाठीचार्ज का सच सामने आ ही गया ! किसानों के सर फोड़ने का आदेश करनाल के SDM को मुख्य मंत्री ने दिया – इसीलिए अधिकारी पर कार्यवाही नही हो रही।”

बता दें कि सरकार और किसानों के बीच तीन घंटे तक चली वार्ता का मुख्य मुद्दा पूर्व SDM आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी,

ग़ौर तलब है कि किसान पिछले दस महीने केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहा है विपक्ष भी किसानों के समर्थन में आवाज़ उठा चूका है कांग्रेस के बड़े नेता भी किसानों के हक़ में लिखते हुए दिखाए देते हैं कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी तो ज़्यादातर किसाओं के समर्थन में ट्वीट करते रहते हैं

आज भी कांग्रेस पार्टी ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया कि “सत्य और अहिंसा के पथ पर चलते हुए देश के अन्नदाता अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सरकार काले कृषि कानूनों को वापस ले, देश का किसान अब किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा।”

Exit mobile version