ISCPress

10वें दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया

नए कृषि कानूनों (Farm Laws)  को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज 10वें दौर की वार्ता हुई। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल किसानों के साथ विज्ञान भवन में बातचीत की। पहले यह वार्ता मंगलवार को होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था।

बता दें कि किसान 26 नवंबर से ही तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे तीनों कानूनों की वापसी के मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार नए कानूनों को किसानों के लिए हितकारी बता रही है और गतिरोध को बातचीत के माध्यम से सुलझाना चाहती है। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच अब तक नौ दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है।

10 वें दौर की बातचीत में केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों पर अस्थाई रोक का प्रस्ताव दिया, जिस पर किसान नेता राजी नहीं हुए। जिससे ये समझ में आता है की आज की वार्ता भी बे नतीजा रही है

पूरी खबर कुछ देर में अपडेट कर दी जाएगी

 

 

Exit mobile version