गुजरात, गणेश प्रतिमा जुलूस में तनाव, 13 लोग गिरफ्तार
वडोदरा में गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान दो संप्रदायों के बीच उपजे तनाव के बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाज़ी हुई. पुलिस ने इस घटना के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वडोदरा में गणेश की प्रतिमा लेकर एक संवेदनशील इलाके से गुज़र रहे एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. दोनों समुदाय के दौरान हुई इस झड़प में दोनों ओर से पथराव किया गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस ने इस घटना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि यह पूरा विवाद सोमवार देर रात सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पानीगेट दरवाजा क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत किसी बात को लेकर बहस से हुई और फिर पथराव शुरू हो गया.
दोनों पक्षों के सदस्यों के खिलाफ वडोदरा के सिटी पुलिस थाने में दंगा करने और गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.