Site icon ISCPress

दिल्ली में करदाता 69000 करोड़ देने के बाद भी बूंद बूंद पानी को तरस रहा है: अल्का लांबा

दिल्ली में करदाता 69000 करोड़ देने के बाद भी बूंद बूंद पानी को तरस रहा है: अल्का लांबा

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बिजली, पानी और इलाज मुफ़्त एलान किया था जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ख़ूब वाहवाही लूटी थी, लेकिन जैसे जैसे समय गुज़रा बहुत सारे वादों की सच्चाई जनता के सामने आ गई।

मोहल्ला क्लिनिक में दिल्ली की जनता को न तो सही इलाज मिला और मुफ़्त बिजली होने के बावजूद लोगों के घरों पर हज़ारों लाखों के बिजली बिल भी पहुंचे।

अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और जल को तो वैसे भी जीवन कहा जाता है, ऐसे में पानी की क़िल्लत लोगों की समस्याएं और भी बढ़ा देती है, लगातार पिछले कई महीनों से दिल्ली की जनता पानी की समस्याओं से जूझ रही है जिसको लेकर कांग्रेस नेता अल्का लांबा लगातार सोशल मीडिया, फ़ेसबुक लाइव और प्रेस कांफ्रेंस द्वारा जनता के समक्ष रख रही हैं।

आज सुबह कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के राज में दिल्ली का वह करदाता जिसे मुफ़्त में कुछ भी नहीं चाहिए वह भी 69000 करोड़ (बजट) देने के बाद भी बूंद बूंद पानी को तरस रहा है, इसी बीच मुख्यमंत्री दिल्ली छोड़ गोवा का दौरा करेंगे, ट्वीट के अंत में तंज़ करते हुए लिखा लगे रहो केजरीवाल।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि अल्का लांबा वह नेता हैं जो पहले आम आदमी पार्टी का हिस्सा रह चुकी हैं और वह लगातार अपने क्षेत्र का दौरा करती हैं, हर वर्ग के लोगों के घरों को जाकर उनकी समस्याएं सुनती हैं साथ ही बिना किसी भेदभाव के मदद करने का प्रयास भी करती हैं।

बता दें कि मोहल्ला क्लिनिक में दिल्ली की जनता को न तो सही इलाज मिला और मुफ़्त बिजली होने के बावजूद लोगों के घरों पर हज़ारों लाखों के बिजली बिल भी पहुंचे।

Exit mobile version