चुनाव के चलते केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम ग़लत और असंवैधानिक: प्रियंका गांधी
ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दो घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद सीएम को गिरफ्तार किया है। सीएम की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले में हुई है। इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी हुई है। कल शाम सात बजे ईडी की टीम सीएम के सरकारी आवास पर पहुंची थी। 2 घंटे से भी ज्यादा लंबी चली पूछताछ में केजरीवाल से 20 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे।
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार दिया है। कांग्रेस नेता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।”
“अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है।”
“देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।”
कांग्रेस नेता इमरान प्रातपगढ़ी ने भी ईडी की इस कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, “एक चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना ये दर्शाता है कि लोकसभा चुनाव में संभावित हार से बीजेबी सरकार घबरायी हुई है, लोकतंत्र को कुचलने के लिये किस हद तक जायेगी ये सरकार ? अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं और विपक्ष से और एकजुट होने की अपील करते हैं।”
बता दें कि कल शाम ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची थी। इसके बाद ही आशंका जताई जाने लगी थी कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके बाद सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सीएम आवास पहुंच गई थीं। हालांकि दोनों कोआवास के अंदर नहीं जाने दिया गया था। वहीं इसके बाद केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल की थी। उन्होंने इस मामले में त्वरित सुनवाई की मांग की थी। हालांकि सुनवाई नहीं हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद जरूरत पड़ने पर जेल से सरकार चलाएंगे। आतिशी ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इस कार्रवाई के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। आतिशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे। ऐसा कोई नियम नहीं है जो जेल से सरकार चलाने की मनाही करता हो।’