ISCPress

बंदूक की नोक पर सरकार से बातचीत मुमकिन नहीं : राकेश टिकैत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात (Man ki Bat) कार्यक्रम में कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है.पीएम मोदी की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने सवालिया अंदाज़ में पूछा कि पीएम मोदी ये बताएं कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है?

राकेश टिकैत ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, और मै तो कहता हूँ जिसने तिरंगे का अपमान किया है उसको पकड़ा जाए. उसको पकड़ने में देरी क्यों की जा रही है

सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों पर बातचीत फिर से शुरू होने को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से मै साफ़ कहना चाहता हूँ कि बंदूक की नोक पर बातचीत मुमकिन नहीं है

बता दें कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि इस महीने 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का जो अपमान हुआ उसे देख कर देख देश बहुत दुखी हुआ. 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ उपद्रवियों ने लाल किले पर उस स्थान पर निशान साहिब का झंडा फहरा दिया था, जहां प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराते हैं.

पीएम मोदी की इस बात का जवाब देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है क्या? सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है उसको पुलिस पकड़े. उसको पकड़ने में देरी क्यों की जा रही है

राकेश टिकैत का कहना है कि कि हम देश के प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करते है और उनसे नए कृषि कानूनों (Farm Laws) मुद्दे का समाधान चाहते हैं. लेकिन साथ ही ये भी चेताया है कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी, प्रेशर डील के बातचीत नहीं होगी, हम भी बातचीत तैयार है लेकिन सरकार कंडीशन रख कर बात ना करे.

Exit mobile version