Site icon ISCPress

पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से जुड़े एक मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ़्तार किया है। पुणे में विस्फोट के मामले में फरार चल रहे शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पेशे से इंजीनियर शाहनवाज पुणे आईएसआईएस केस में वॉन्टेड था। वह दिल्ली का ही रहने वाला है। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज और एक अन्य शख्स को दिल्ली में हिरासत में लिया गया है। जबकि, तीसरे  संदिग्ध को पुलिस ने दिल्ली के बाहर से पकड़ा है। बताया जा रहा है की ये लोग बड़े आतंकि हमले की साजिश रच रहे थे। सोमवार को एक बयान में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया की उन्होंने शाहनवाज नाम के एक आतंकि को पकड़ा है। ये मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था।

दरअसल, पुणे में इसी साल आईएस के मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस के खुलासे पर एनआईए ने जांच भी की थी। बाद में शाहनवाज की गिरफ्तारी हुई लेकिन वह कस्टडी से फरार हो गया। तब से उसकी लोकेशन लगातार दिल्ली में मिल रही थी।

बताया जा रहा है की दिल्ली में रहने के दौरान शाहनवाज ने कथित तौर पर आईएसआईएस स्लीपर सेल के लिए भर्ती के प्रयास किए। शाहनवाज से पूछताछ के आधार पर फिलहाल इस मामले की आगे की जांच की जाएगी। इस मामले से जुड़े दो अन्य आतंकी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। NIA ने शनिवार को इन्हीं आतंकियों की तलाश में दिल्ली में रेड की थी।

शाहनवाज को पुणे पुलिस ने पहली बार 17-18 जुलाई की देर रात को पकड़ा था। इस दौरान वह पुणे के कोथरुड इलाके में एक बाइक की चोरी करने की फिराक में था। जब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी तो वह पुलिस की हिरासत से भाग गया। बाद में पुलिस ने शाहनवाज के दो साथियों इमरान और युनूस को पकड़ लिया और पूछताछ में पुलिस की शक हुई कि ये लोग आईएस प्रेरित मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं।

खुफियां एजेंसियों के मुताबिक, इस बाबत जानकारी मिलने पर स्पेशल सेल और एनआईए आतंकियों की तलाश में जुट गई। छापेमारी के दौरान एजेंसी के हाथ कई आपत्तिनजक सामग्रियां लगीं, जो युवाओं को प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ रही थी।

Exit mobile version