ISCPress

सुरजेवाला का तंज़, बोले-बेक़ाबू “महंगाई की मार” बनाम सत्ता का अहंकार

सुरजेवाला का तंज़, बोले-बेक़ाबू “महंगाई की मार” बनाम सत्ता का अहंकार

देश में महंगाई अपनी सीमा पर है जिसके विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि “बेक़ाबू “महंगाई की मार” बनाम सत्ता का अहंकार!” देश महंगाई से जूझ रहा है लेकिन भाजपा सरकार अपनी सत्ता के अहंकार में डूबे हुए है।

बता दें कि सुरजेवाला ने इस ट्वीट के साथ एक प्रेस रिलीज भी साझा की है। प्रेस रिलीज में उन्होने कहा है कि आज देश का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है।

सरकार वास्तविकता पर पर्दे डालने में लगी हुई है जबकि पिछले पेट्रोल-डीजल , कुकिंग गैस सभी के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

और अनाज किराना की दुकानों से लेकर सभी वस्तुओं के दाम बढ़े हैं लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर कोई बातचीत करने के लिए ही तैयार नजर नहीं आ रही है।
रूस-यूक्रेन जंग के बाद से अनाज की कीमतें ३२ वर्षों में सबसे ऊँची हो गयी हैं।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने अमेरिका दौरे में कहा है कि भारत में महंगाई का स्तर बहुत आगे नहीं गया है जबकि उनका ये बयान देश की आम जनता के लिए जले पर नमक छिड़कने के जैसा है।

कांग्रेस नेता का कहना है कि इस बढ़ती महंगाई से आम जनता के घर का बजट बिगड़ रहा है लें आमदनी जस कि तस वहीं रुकी हुई है ऐसे में मोदी सरकार जनता से खून चूस रही है।
इस परिस्थिति में आम आदमी घर के खर्च से लेकर भहर घूमने के खर्च तक कटौती कर रहा है।

Exit mobile version