ISCPress

सुखजिंदर रंधावा हो सकते हैं पंजाब के अगले मुख्यमंत्री: रिपोर्ट

सुखजिंदर रंधावा हो सकते हैं पंजाब के अगले मुख्यमंत्री: रिपोर्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद आज कांग्रेस विधायक दल अगला मुख्यमंत्री चुन सकता हैं. पिछले कुछ महीनों से अमरिंदर सिंह की नवजोत सिंह से कलह चल रही थी.

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने शनिवार को ये कहते हुए अपना इस्तीफा सौप दिया था कि उन्हें अपमान महसूस हुआ है. पंजाब में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, इसमें अमरिंदर सिंह का सीएम पद से इस्तीफा देने कांग्रेस पार्टी को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सुखजिंदर रंधावा पंजाब के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. तीन बार से विधायक 62 रंधावा अमरिंदर सिंह कैबिनेट में जेल और कॉपरेशन मंत्री थे. गुरदासपुर के रहने वाले रंधावा पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. उनके पिताजी संतोख सिंह दो बार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने रंधावा के हवाले से लिखा है, ‘कैप्टन (अमरिंदर सिंह) साहब हमारे सीनियर हैं. मैंने हमेशा उनके साथ मेरे पिता की तरह व्यवहार किया है (और) उन्होंने मुझे अपने बेटे-भाई की तरह माना है. मतभेद रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी मेरे खिलाफ नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी.’ साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी के आलाकमान द्वारा लिया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री पद की रेस में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और प्रताप सिंह बाजवा, दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू भी हैं. एक दलित सिख मुख्यमंत्री और दो डिप्टी का एक फॉर्मूले पर भी चर्चा सियासी गलियारों में है.

 

Exit mobile version