ISCPress

ओवैसी पर सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, बताया पक्का देशभक्त

ओवैसी पर सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, बताया पक्का देशभक्त

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा बयान देते हुए उन्हें पक्का देशभक्त बताया है।

ओवैसी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी भले ही राष्ट्रवादी नहीं हैं, वह भले ही राष्ट्रभक्त ना हो लेकिन पक्के देशभक्त हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के बाद दिल्ली पलट रहे एआईएमआईएम के प्रमुख पर हमला किया गया था।

असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर संसद में सरकार को घेरते हुए कहा था कि इस घटना से साफ हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है। असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के 2 दिन बाद भाजपा के वरिष्ठ सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का बयान भी सामने आया है।

स्वामी ने ओवैसी भले ही राष्ट्रवादी ना हो लेकिन वह देशभक्त हैं। अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने कई बार मोदी सरकार को ही घेरा है। असदुद्दीन ओवैसी पर किए गए हमले के संबंध में सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही सांसद ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे। ओवैसी राष्ट्रवादी ना होते हुए भी देशभक्त हैं। अंतर यही है कि ओवैसी देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक नहीं मानते। हमें उनके मुखर तर्कों की तर्कों काट करनी चाहिए बर्बरता से नहीं।

बता दें कि हापुड़ के चाजरासी टोल पर असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई गई थी। इस घटना के संबंध में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इस गोलीकांड के बाद देश की सियासत गरमा गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ही जेड सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए कहा था कि हमलावरों के खिलाफ आतंक रोधी कानून के तहत कार्यवाही होनी चाहिए।

हमलावरों ने पुलिस पूछताछ में कहा है कि वह ओवैसी के बयान से नाराज थे। वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि हमलावर ओवैसी पर इस घटना से पहले भी हमला करने की फिराक में थे। हमलावर उन्हें संभल यात्रा के दौरान निशाना बनाना चाहते थे।

Exit mobile version