ISCPress

चुनाव आयोग के कड़े निर्देश, नहीं होंगी चुनावी रैलियां

चुनाव आयोग के कड़े निर्देश, नहीं होंगी चुनावी रैलियां उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तारीखों की घोषणा कर दी है।

चुनाव आयोग ने कडे दिशा निर्देशों के बीच चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश में फरवरी की 10, 14, 20, 23 एवं 27 तथा 3 तथा 7 मार्च को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में जहां सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया है वही पंजाब और उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराई जाएंगे । पंजाब और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान करा जाएंगे । वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान कराने का निर्णय लिया गया है जबकि सभी राज्यों की चुनाव मतगणना 10 मार्च को की जाएगी ।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने 5 राज्यों की 690 सीटों पर चुनाव कराए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार पांच राज्यों में कुल 18.34 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उत्तर प्रदेश में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे ।

कोरोना महामारी के कारण मतदान को सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं । इस बार 2 लाख 15 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे तथा हर बूथ पर सेनेटाइजर,मास्क और थर्मल स्केनर की व्यवस्था की जाएगी। हर बूथ पर केवल 1250 वोटर ही उपस्थित हो सकेंगे। कोरोना पीड़ितों , दिव्यांग तथा वृद्ध लोगों के लिए पोस्टल बैलेट का प्रयोग किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नामांकन ऑनलाइन करने तथा सभी पार्टी के उम्मीदवार की जानकारी एप के माध्यम से देने की घोषणा करते हुए कहा कि दागी प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि राजनितिक दलों को अपनी वेबसाइट पर साझा करना होगी और उनके चुनने का कारण तथा उनके खिलाफ जारी मामलों की जानकारी भी देना अनिवार्य होगा । उत्तर प्रदेश में चुनावी खर्च 40 लाख तय किया गया है जबकि गोवा ओर मणिपुर में यह सीमा 28 लाख है वहीं उत्तराखंड और पंजाब की ख़र्च सीमा भी 40 लाख तय की गई है।

Exit mobile version