Site icon ISCPress

हाथरस कांड के ‘जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी: ब्रजेश पाठक

हाथरस कांड के ‘जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी: ब्रजेश पाठक

हाथरस भगदड़ कांड को तीन दिन बीत चुके हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को हाथरस के अस्‍पताल में भर्ती घायलों से मिलने आए। उन्‍होंने इस घटना की न्‍यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं। इस हादसे में अब तक 121 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। गत सोमवार को फुलराई गांव में भोलेबाबा का प्रवचन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान समापन के बाद अचानक भगदड़ मच गई।

हाथरस भगदड़ कांड में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। नारायण साकार हरि (भोले बाबा) किसी भी वक्त लिए जा सकते हैं हिरासत में। भोले बाबा ने चर्चित वकील एपी सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया। हाथरस में सत्संग के बाहर मची भगदड़ को नारायण सरकार हरि ने साजिश बताया है। बाबा की तरफ से इस केस को सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह देखेंगे। वकील एपी सिंह ने कहा कि इस मामले की पूर्ण तरीके से जांच होनी चाहिए। ये वही एपी सिंह हैं, जो सीमा हैदर की तरफ से भी केस लड़ रहे हैं। ये वही एपी सिंह हैं, जो निर्भया केस में आरोपियों के वकील रहे थे।

हाथरस कांड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- ‘जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्‍पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और कठोर कार्रवाई का वादा किया।

योगी सरकार ने हाथरस कांड की जांच के लिए न्‍यायिक आयोग का गठन किया है। आयोग इस नोटिफिकेशन जारी होने के दो महीने के भीतर जांच रिपोर्ट सौंप देगा। भगदड़ की घटना कोई दुर्घटना है या कोई साजिश, आयोग के सदस्‍य इस एंगल से भी पड़ताल करेंगे।

Exit mobile version