यूपी सीएम के खिलाफ दिया बयान , अब सपा विधायक के पंप पर चला बुल्डोज़र
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर विवादित बयान देने वाले सपा विधायक के पेट्रोल पर मुख्यमंत्री का बुल्डोज़र चल गया है।
सपा के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के परसाखेड़ा में पेट्रोल पंप पर बरेली विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए धवस्त कर दिया है। बीडीए ने सपा विधायक के पेट्रोल पंप के खिलाफ अपनी हालिया कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि पेट्रोल पंप का मानचित्र पास नहीं है। नोटिस देकर मानचित्र मांगा गया था। लेकिन अब तक कागज उपलब्ध न होने पर कार्रवाई की गई है।
बरेली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई होने के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने मानचित्र उपलब्ध कराने के लिए पंद्रह दिन का समय मांगा है। बीडीए ने कार्रवाई रोक दी है। बता दें कि हाल ही में शहजिल इस्लाम ने एक स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गयी थी।
बता दें कि इस से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निशाने पर आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद आते रहे हैं। शहजिल इस्लाम के साथ ही आदित्यनाथ प्रशासन के निशाने पर मेरठ से बसपा के वरिष्ठ मुस्लिम नेता याकूब कुरैशी भी है। प्रशासन ने याकूब कुरैशी के मेरठ में स्थित अस्पताल को सील कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने कहा कि 2019 के बाद से पूर्व मंत्री कुरैशी के अस्पताल के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार उन्हें नोटिस भेजे गए थे। लेकिन तीन तीन नोटिस के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है।