ISCPress

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, कहीं राजनीतिक पार्टियां मीटिंग, बैठक, सभा और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात जैसी मुहिम में लगी हैं, तो कहीं कुछ दल गठबंधन में लगे हैं, तो कहीं कुछ पुराने कैंडीडेट को निकालने और नए को लाने पर मंथन कर रहे हैं तो कहीं जनता को रिझाने के लिए प्लानिंग चल रही हैं।

सबसे अहम बात यह है कि Covid-19 की तीसरी लहर और डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने के बीच देखना यह है कि राजनीतिक पार्टियों की रैलियों में उनका कैसा असर होने वाला है, क्या जनता की तरह राजनीतिक पार्टियां विशेष तौर पर सत्ता में मौजूद पार्टी जो सबके लिए गाइडलाइन जारी कर रही है वह ख़ुद अमल करती है या बंगाल की तरह कोविड प्रोटोकोल की धज्जियां उड़ाएगी।

कुछ पार्टियां जनता के बीच महंगाई, बे रोज़गारी, किसानों की समस्या, निजीकरण के नाम पर संपत्ति का बेचना, शिक्षा, Covid-19 काल में स्वास्थ्य सेवाएं, भ्रष्टाचार, गुंडाराज, जंगलराज और महिलाओं के शोषण और उनका अपमान जैसे मुद्दे उठा रही हैं तो कुछ धर्म का ध्रुवीकरण कर के रोटी सेंकने में लगे हैं।

जनता को क्या मिलेगा यह तो हमेशा की तरह समय ही बताएगा लेकिन एक बात साफ़ है कि BJP की मौजूदा सरकार में उत्तर प्रदेश की जनता काफ़ी चीज़ों को लेकर आहत है जिनमें से कोरोना काल में नौकरियों का जाना और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के घटिया सिस्टम सबसे ऊपर हैं।

कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश के चुनाव की कमान प्रियंका गांधी के हाथ में है, कल उन्होंने ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद कांग्रेस कमेटी कार्यालय में होने वाली बैठक की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी, उन्होंने ट्वीट में कहा कि इस बार चुनाव समिति में वरिष्ठ सदस्यों, युवाओं, महिलाओं एवं संगठन के पदाधिकारियों की भागीदारी के चलते बहुत सार्थक चर्चा हुई, सबकी भागीदारी, सबकी ज़िम्मेदारी के मंत्र के साथ कांग्रेस ने चुनावों के लिए ज़ोरदार दस्तक दी है।

Exit mobile version