बिहार में तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रक से टकराई, 9 लोगों की मौत
बिहार के कैमूर में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तीन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़त इतनी तेज हुई कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की बताई जा रही है। इस हादसे में मृत लोगों के प्रति सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे एक बाइक को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे लेन में चली गई। इसी दौरान दूसरे लेन में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने इन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और लोगों को कुचल दिया।
स्कॉर्पियो सासाराम से वाराणसी जा रही थी। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के पास पहुंची, ड्राइवर ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले तो एक बाइक सवार को टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई।
कैमूर डीएम सावन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, एक बाइक को बचाने में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो लोग जिनका नाम सिमरन श्रीवास्तव और सत्य प्रकाश मिश्रा है वे कानपुर के रहने वाले थे। साथ ही आंचल तिवारी नाम की एक युवती है, वे बनारस में रहती थी। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह दुर्घटना काफी दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।