राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने की अटकलें जोरों पर
मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है। MNS अध्यक्ष राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं। मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने सोमवार सुबह राज ठाकरे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की, जिससे इन अटकलों को और पंख लग गए।
हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक बयान सामने आया था। उन्होंने शुक्रवार को पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राज्य में भाजपा का शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट के साथ समझौते का कोई सवाल ही नहीं उठता है, हालांकि उन्होंने राज ठाकरे के MNS के साथ सीट शेयरिंग की संभावना से इनकार नहीं किया था।
बीजेपी और MNS के नेताओं ने गठबंधन के बारे में अभी तक खुलकर बात नहीं की है, लेकिन ऐसे बयानों के माध्यम से वे गठबंधन की संकेत दे रहे हैं कि सब कुछ समय आने पर होगा। अब ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि NDA में अगर मनसे की एंट्री होती है तो किसे ज्यादा फायदा मिलेगा, बीजेपी या मनसे।
एनडीए में शामिल होने के सवाल पर राज ठाकरे ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। आशीष सेलार के साथ हुई मुलाकात पर राज ठाकरे ने कहा, ‘मेरा आज का विषय अलग है। चुनाव के बारे में जब बात करना होगा तब बताऊंगा। सिर्फ मौका मिला है, इसीलिए सवाल ना पूछें।
वहीं आशीष शेलार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक मीटिंग होती रहती है, अगर कुछ भी होगा तो देवेंद्र फडणवीस बोलेंगे। हालांकि राज ठाकरे की मांग पर बीजेपी की ओर से अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। कम से कम एक सीट मिलने पर ही राज ठाकरे एनडीए में शामिल होंगे। बता दें कि शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था।