सिद्धू का बड़ा बयान, कांग्रेस हाईकमान नहीं पंजाब के लोग चुनेंगे मुख्यमंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने बयान से हलचल मचा दी है।
सिद्धू ने प्रदेश में अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा को लेकर कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पंजाबी जनता करेगी। सिद्धू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको किसने बताया कि मुख्यमंत्री हाईकमान की ओर से बनाया जाएगा । अपने मन में गलत धारणा मत बनाइए कि मुख्यमंत्री कौन होगा कौन नहीं, यह निर्णय जनता पर छोड़ दीजिए, यह पंजाब के लोगों को तय करना है।
याद रहे कि कांग्रेस ने पंजाब में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है । पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को अपनी पार्टी के डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत की थी । पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बारे में सिद्धू ने कहा था कि हम जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगे। हम इस संबंध में काम कर रहे है स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें हो रही है। इस इस बारे में सोच समझ कर सावधानी से फैसला लेंगे।
बता दें कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कंग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए सरकार बनाई थी। पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं। कांग्रेस ने 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 सीट पर जीत हासलि कर सत्ता में वापसी की थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुए सियासी संघर्षों के बाद पिछले साल सिंतबर में इस्तीफा दे दिया था। इस चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मैदान में हैं। उन्होंने बीजेपी और अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है।