Site icon ISCPress

चूड़ी बेचने वाले पर ज़ोर दिखाने वाले सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे ज़ोर दिखाएँ: कुमार विश्वास

चूड़ी बेचने वाले पर ज़ोर दिखाने वाले सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे ज़ोर दिखाएँ: कुमार विश्वास

हर रोज़ देश में कभी मुसलामनों की लीचिंग का मामला सामने आते है तो कभी मुसलमानों को प्रताड़ित किए जाने की खबरें मिलती हैं । कल मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर ऐसी ही घटना घटी है। रक्षाबंधन के मौके पर एक मुस्लिम शख़्स की कुछ कट्टरपंथी युवकों द्वारा मारपीट की गई है।

बता दें कि ये मुसलमान शख़्स इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित गोविंद नगर में रक्षाबंधन के मौके पर चूड़ियां बेचने के लिए गया था जहाँ पर कुछ कट्टरपंथी युवकों ने पहले बैग में से सारी चूड़ियां निकाल कर फेंक दी उसके बाद उसके साथ मारपीट भी की

बताया जा रहा है कि इन कट्टरपंथी युवकों ने उससे कहा कि आज के बाद वह किसी भी हिंदू क्षेत्र में चूड़ियां बेचते हुए नजर नहीं आना चाहिए।

सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग इकट्ठे होकर मुस्लिम शख़्स घेरते हैं जिनमें से एक शख़्स घटनास्थल पर मौजूद लोगों को उकसा रहा है कि हर कट्टरपंथी युवक मुस्लिम शख्स को एक एक थप्पड़ जरूर मारे। वीडियो में ये देखा जा सकता है कि मुस्लिम शख्स उन सब लोगों से बार-बार माफी मांग रहा है।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कवि डॉ कुमार विश्वास ने भाजपा को घेरते हुए ट्वीट किया है “एक चूड़ी बेचनेवाले को घेरकर लतियाते ये दर्जन भर लोग अगर इतने ही वीर हैं तो जरा सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे ज़ोर दिखाएँ? आशा है @ChouhanShivraj जी इस खुली अराजकता पर आप ख़ामोश नहीं रहेंगे। क़ानून-संविधान के ख़िलाफ़ जाने वाले किसी धर्म/मज़हब के हों देशद्रोही हैं।. क़ानून सब पर लागू हो।

Exit mobile version