Site icon ISCPress

शिवसेना (यूबीटी) ने अनिल देसाई, अरविंद सावंत सहित 17 उम्मीदवारों की घोषणा की

शिवसेना (यूबीटी) ने अनिल देसाई, अरविंद सावंत सहित 17 उम्मीदवारों की घोषणा की

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने आज यानी 27 मार्च को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 16 नाम शामिल हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने यवतमाल वाशिम से संजय देशमुख को टिकट दिया है, जबकि सांगली से चंद्रहार पाटिल को टिकट दिया गया है। वहीं, मावल से संजोग वाघेरे, जबकि संभाजी नगर से चंद्रकांत खैरे को प्रत्याशी बनाया गया है।

वरिष्ठ नेता अनिल देसाई, अरविंद सावंत और सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर आज शिवसेना द्वारा घोषित प्रमुख नामों में शामिल हैं। अनिल देसाई को मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि उत्तर पश्चिम मुंबई से अमोल कीर्तिकर और दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया गया है।

शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिवसेना पार्टी प्रमुख श्री उद्धवजी ठाकरे के आदेश से, शिव सेना के 17 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची आ गई है।

शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस की नाराजगी को नजरअंदाज करते हुए सांगली सीट पर भी उम्मीदवार उतार दिया है। ऐसे में आशंका है कि यहां विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन में खटास दिख सकती है। शिवसेना के उम्मीदवारों के बाद अब कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी उम्मीदवारों का भी बहुत जल्द एलान हो सकता है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं। यहां चुनाव पांच चरण में होंगे। पहले चरण की 5 सीटों पर 19 अप्रैल, दूसरे चरण की 8 सीटों पर 26 अप्रैल, तीसरे चरण की 11 सीटों पर 7 मई और चौथे चरण की 11 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। बाकी 13 सीटों पर पांचवें चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे।

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी-एससीपी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। उद्धव गुट के गठबंधन को महाविकास अघाड़ी, जबकि बीजेपी के गठबंधन को महायुति कहा जाता है।

Exit mobile version