Site icon ISCPress

शिंदे से मिलने पहुंचे शिवसेना सांसद, ठाकरे अकेले पड़े

शिंदे से मिलने पहुंचे शिवसेना सांसद, ठाकरे अकेले पड़े

महाराष्ट्र की सत्ता से विदाई के बाद अब उद्धव ठाकरे पार्टी में भी अकेले पड़ते नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना से बग़ावत के बाद राज्य में सरकार बनाने वाले शिंदे मज़बूत होते जा रहे हैं।

खबर आ रही है शिवसेना के 15 सांसदों ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। विधायक और पार्षद पहले ही ठाकरे का साथ छोड़ कर शिंदे के साथ आ चुके हैं। अगर यह खबर सही होती है तो उद्धव ठाकरे बिल्कुल अकेले पड़ जाएंगे।

बता दें कि इस से पहले कहबर थी कि शिवसेना के सांसद ठाकरे से अपील कर चुके हैं कि वह शिंदे से अपने मतभेद सुलझा लें।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना सांसदों के एक वर्ग ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहा था कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अपने मतभेद दूर करें।

शिवसेना में मची उथल पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने दावा किया था कि बगावत से प्रभावित शिवसेना के कम से कम 12 लोकसभा सदस्य उनके संपर्क में हैं। भाजपा के एक नेता और केंद्रीय मंत्री ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में शिवसेना में विभाजन का लोकसभा पर भी असर पड़ेगा क्योंकि पार्टी के कुल 19 में से कम से कम 12 लोकसभा सदस्य पाला बदलने के लिए तैयार हैं।

 

 

Exit mobile version