Site icon ISCPress

शिवसेना किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपती

भाजपा पर तंज कसते हुए राउत नेकहा कि शिवसेना किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपती

कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक समारोह में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे समेत कुछ नेताओं को भविष्य का साथी कहकर संबोधित किया था जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति के गिलयारे गर्म हो गए थे। जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही भाजपा और शिवसेना का गठबंधन हो सकता है लेकिन इन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए संजय राउत ने साफ़ किया कि महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक सत्ता में रहने के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपती।

बता दें कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के साथ रिश्ते तोड़ लिए थे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, भाजपा के साथ संभावित गठबंधन पर शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि फिलहाल महाराष्ट्र सरकार 5 साल तक सत्ता में रहने के लिए प्रतिबद्ध है। शिवसेना अपने वादों पर काम करती है। अगर किसी को सीएम (भविष्य के मित्र) की टिप्पणी पर खुशी हो रही है, तो इसे 3 साल के लिए रहने दें। शिवसेना किसी की पीठ में नहीं छुरा घोंपती।

ग़ौर तलब है कि शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान मौजूद नेताओं को उद्धव ठाकरे ने ‘मेरे पूर्व, वर्तमान और अगर हम साथ में आते हैं तो भावी सहयोगी कहकर संबोधित किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के भाजपा नेता दानवे और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री तथा कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट मंच पर मौजूद थे।

Exit mobile version