Site icon ISCPress

शिंदे का दावा, महाराष्ट्र के विकास के लिए सरकार बनाई

शिंदे का दावा, महाराष्ट्र के विकास के लिए सरकार बनाई

शिवसेना से बग़ावत कर भाजपा के साथ सरकार बनाने वले शिवसेना के बाग़ी नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है.

शिंदे ने भाजपा और शिवसेना के गठबंधन को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि यह गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है. शुक्रवार रात दिल्ली पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्हें आज ही नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करना है.

शिंदे ने दावा करते हुए कहा कि हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था. महाविकास अघाड़ी सरकार में हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमने यह कदम उठाया है. शिंदे ने दावा करते हुए कहा कि
हमने ये सरकार विकास की भूमिका लेकर बनाई है. 2.5 साल पहले जो काम होना था वो अब हुआ है. आज हम PM नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका विजन जानेंगे.

वहीँ राज्य की कमान संभाल चुके वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं. मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. हम शिंदे के अधीन काम करेंगे, भाजपा और शिवसेना का प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस से पहले महाराष्ट्र में भारी सियासी उठापटक एवं शिवसेना में बगावत के बाद शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को राज्य में सत्ता की बागडोर संभाली थी।
राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों की बग़ावत के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

Exit mobile version