ISCPress

शरद पवार ने ठुकराया राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव

शरद पवार ने ठुकराया राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव

ममता बनर्जी की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय किया जाना था।

इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ साथ 22 विपक्षी दलों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से बुलाई गई बैठक में शरद पवार के सामने ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव रखा ज्ञ था लेकिन शरद पावर ने इस को अपना ने से इनकार कर दिया है। दो दिन पहले शरद पवार ने कहा था कि वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की दौड़ में नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब विपक्ष शरद पवार के नाम पर सहमत है तो वह खुद अपने कदम पीछे क्यों खींच रहे हैं? आखिर ऐसा क्या हुआ जो पवार को उम्मीदवारी से पीछे हटने के लिए मजबूर कर रही है।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि शरद पवार ने अभी राजनीति में बने रहने की इच्छा जताई है जिस के कारण उन्होने राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। बता दें कि आने वली 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं जिस के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में 22 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। हालांकि इस बैठक केवल 16 विपक्षी दलों के नेता ही पहुंचे पाए।

उल्लेखन्य है कि दीदी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में एनसीपी से शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे, डीएमके के टी आर बालू, शिवसेना से सुभाष देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेस से उमर अबदुल्ला, आरजेपी से मनोज झा और एडी सिंह जैसे बड़े बड़े नेता उपस्थित रहे थे।

 

Exit mobile version