Site icon ISCPress

“किंग” फिल्म के लिए शाहरुख़ ख़ान का नया लुक, इंटरनेट पर वायरल

“किंग” फिल्म के लिए शाहरुख़ ख़ान का नया लुक, इंटरनेट पर वायरल

शाहरुख़ ख़ान का “किंग” फिल्म का लुक ऑनलाइन जारी होते ही फैंस में जबरदस्त जोश देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक छोटे से वीडियो क्लिप में शाहरुख़ ख़ान को सफेद बनियान, काले चश्मे और ग्रे कैप में देखा जा सकता है। उनके हाथों पर टैटू बने हुए हैं और उनका मस्कुलर शरीर एक बार फिर “पठान” वाले शाहरुख़ की याद दिला रहा है।

जहां एक ओर लोग उनके लुक की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। फैंस तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं और कह रहे हैं कि “बॉलीवुड का असली किंग लौट आया है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनकी तुलना “वॉन्टेड” वाले सलमान ख़ान से कर रहे हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि शाहरुख़ और सलमान में से बेहतर अभिनेता कौन है।

अधिकतर यूज़र्स का कहना है कि शाहरुख़ ख़ान हर फिल्म के लिए अपना लुक बदलते हैं और फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं, जबकि सलमान ख़ान सालों से एक जैसे ही लुक और फिल्में करते आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि शाहरुख़ ख़ान हर फिल्म में कुछ नया लेकर आते हैं, लेकिन सलमान ख़ान इस मामले में कोई खास बदलाव नहीं करते। गौर करें तो “वॉन्टेड” के बाद से सलमान एक ही जैसे किरदार और स्टाइल में नज़र आ रहे हैं। एक फैन ने तंज़ कसते हुए लिखा — “शाहरुख़ हर बार कुछ नया लाते हैं, सलमान अब भी ‘वॉन्टेड मोड’ में फंसे हैं!”

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही “किंग” एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें शाहरुख़ ख़ान, सुहाना ख़ान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, जैकी श्रॉफ और अभय वर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। “किंग” को 2026 में रिलीज़ किया जाएगा और अब से ही यह फिल्म फैंस के बीच उत्सुकता और चर्चा का विषय बन चुकी है।

Exit mobile version