ISCPress

सऊदी विदेश मंत्री भारत दौरे पर कल करेंगे मोदी से मुलाकात

सऊदी विदेश मंत्री भारत दौरे पर कल करेंगे मोदी से मुलाकात सऊदी अरब के विदेश मंत्री राजकुमार फैसल बिन रहमान आले सऊद अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंच चुके हैं।

सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन रहमान आज हैदराबाद हाउस में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। सऊदी विदेश मंत्री का भारत दौरा 3 दिनों का होगा। कल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

भारत दौरे के फौरन बाद 20 सितंबर की रात सऊदी विदेश मंत्री अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। सऊदी विदेश मंत्री के रूप में प्रिंस फैसल की यह पहली भारत यात्रा है।

हैदराबाद हाउस में आज फैसल भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात करेंगे। कल सऊदी विदेश मंत्री की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी। कहा जा रहा है कि सऊदी विदेश मंत्री भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।

दोनों देशों के बीच बातचीत का मुख्य मुद्दा द्विपक्षीय संबंध होंगे। कहा जा रहा है कि सऊदी अरब और भारत अफगानिस्तान को लेकर भी विस्तार से बातचीत कर सकते हैं।

 

1996 से 2001 तक अफगानिस्तान पर तालिबान के शासन को सऊदी अरब ने मान्यता दी थी लेकिन पिछली बार के उलट इस बार सऊदी अरब ने तालिबान को अभी तक मान्यता नहीं दी है। यही नहीं काबुल में सऊदी अरब का दूतावास भी बंद है। हालांकि सऊदी अरब तालिबान से संपर्क बनाए हुए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े और कतर से तालिबान के संबंधों पर बयान देते हुए सऊदी विदेश मंत्री ने कहा था कि अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण और उसमें कतर की महत्वपूर्ण भूमिका से सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात दोनों ही परेशान हैं।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान और तुर्की की सक्रियता से सऊदी अरब बेहद चिंतित है। वह अफ़ग़ानिस्तान मुद्दे पर भारत और ईरान जैसे देशों से बात करना चाहता है।

Exit mobile version