ISCPress

सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म के लालची साहूकार: राहुल गांधी

सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म के लालची साहूकार: राहुल गांधी

महंगाई और टैक्स वसूली दोनों ही मोदी सरकार में बे लगाम हैं, जहां लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों के चैन और सुख को ख़त्म कर रखा है वहीं GST समेत न जाने कैसे कैसे टैक्स ने भी जनता को परेशान कर रखा है।

ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एक तरफ़ सरकार अलग अलग योजनाओं के तहत लोन दे रही है दूसरी तरफ़ लोन वापसी के लिए उतने ही तरह के टैक्स वसूल रही है।

आम आदमी जिसने Covid-19 महामारी में अपने रोज़गार को खोया, अपने परिवार के दो वक़्त की रोटी के बंदोबस्त के लिए अगर किसी ने इन योजनाओं के चक्कर में फंस कर लोन ले भी लिया तो टैक्स के बोझ से उभर नहीं पाएगा,

दिलचस्प बात तो यह है कि मोदी सरकार ख़ुद लोन लेने के लिए उकसा रही है, अब ज़ाहिर है लोन लेने के बाद उसे चुकाना ही पड़ेगा और उसी लोन वापसी में मोदी सरकार भारी टैक्स वसूल रही है।

इसी बात को लेकर आज राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक तरफ़ जनता को लोन के लिए उकसा रहे हैं, दूसरी तरफ़ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं, आगे ट्वीट में में राहुल गांधी ने तंज़ करते हुए कहा कि सरकारी है या पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार, ट्वीट के अंत में राहुल गांधी ने #TaxExtortion हैशटैग का इस्तेमाल भी किया।

Exit mobile version